scorecardresearch
 
Advertisement

अलका लांबा का 'आप' से निष्कासन, पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई कहानी

अलका लांबा का 'आप' से निष्कासन, पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई कहानी

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न सम्मान वापस लेने संबंधी प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा में पास किए जाने के बाद दिल्ली में सियासत गरमा गई है. दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी ने अपनी तेजतर्रार विधायक अलका लांबा के इस मामले को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया. अलका का दावा है कि उन्होंने प्रस्ताव का विरोध करते हुए वॉक आउट किया जिस कारण उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया. शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले पर पूरी जानकारी दी कि विधानसभा के सत्र के दौरान असल में क्या हुआ था.

On saturday Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia Saturday rejected party MLA Alka Lamba claim that party had demanded her resignation for not supporting a resolution in the assembly on revoking late PM Rajiv Gandhi Bharat Ratna. And AAP spokesperson Saurabh Bharadwaj narrated the entire sequence of events in the Assembly in press confrence.

Advertisement
Advertisement