दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पद के लिए लेखिका मैत्रेयी पुष्पा के नाम की सिफारिश कर दी गई है. इस खबर की पुष्टि केजरीवाल सरकार के प्रवक्ता ने की है. केजरीवाल के वकील सोमनाथ भारती की पेशी को लेकर हुए विवाद के बाद से दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष बरखा सिंह और केजरीवाल सरकार में ठन गई है. इसी के बाद अटकलें थीं कि केजरीवाल सरकार बरखा सिंह को दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से हटा सकती है.