एक के बाद एक हार के बाद AAP के नेताओं ने बयानबाज़ी करके माहौल और बिगाड़ दिया है. नौबत PAC की बैठक बुलाने की आ गई है. वैसे केजरीवाल खुद भी डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं. वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर जब AAP के ही नेताओं ने आरोप लगाए तो केजरीवाल ने आनन फानन में ट्वीट जारी कर कुमार विश्वास को अपना छोटा भाई बताया.