दिल्ली में आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लगभग गठबंधन का रास्ता बंद हो गया है. मंगलवार को राहुल गांधी की वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद कांग्रस ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का गठबंधन करने से इनकार कर दिया. इस बीच गठबंधन को लेकर आजतक ने आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय से बातचीत की.