चुनाव के बाद दिल्ली में फिर ईवीएम का शोर गूंजने लगा है. आप नेता संजय सिंह ने दो-दो वीडियो ट्वीट कर ईवीएम से छेड़छाड़ का डर जताया है. तस्वीर के साथ सवाल है कि - ये ईवीएम कहां उतारी जा रही हैं. दूसरे विजुअल के साथ उन्होंने ट्वीट किया - क्या रिज़र्व EVM साथ नही जाती. बाबरपुर विधान सभा के सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में लोगों ने EVM के साथ कर्मचारी को पकड़ा. देखें क्या है पूरा मामला.
AAP leader Sanjay Singh has alleged that the EVMs were being taken from polling booths in an unauthorised manner, without the mandatory protection of reserve police. Sanjay Singh has tweeted two videos. The allegation has come hours after most exit polls predicted landslide victory for AAP.