scorecardresearch
 
Advertisement

AAP नेता की 'लठैतगीरी', वीडियो वायरल

AAP नेता की 'लठैतगीरी', वीडियो वायरल

किराड़ी विधानसभा से पिटाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ झा एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. सबसे हैरानी की बात ये है कि पुलिस भी मौके पर मौजूद है, लेकिन युवक को बचाने की कोशिश नहीं कर रही. दरअसल मामला 14 नवंबर के दिन छठ पूजा का है. युवक विकास पर आरोप है कि उसने कुछ लड़कों के साथ मिलकर छठ पूजा के दिन मोहल्ले की महिलाओं के साथ बदसलूकी की और उन्हे गालियां दी. जिसके बाद भड़के हुए लोग और AAP प्रतिनिधि सौरभ झा ने विकास नाम के युवक की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी.  देखें वीडियो.

The video that has surfaced recently is of outer Delhi Kirari area and it dates back to November 14, in which the AAP leader can be seen hitting a semi-naked man.A video which features one of its leaders brutally caning a person in public as police remains a silent spectator. Saurav Jha, MLA representative of Aam Admi Pary Eastern UP front in Delhi can be seen hitting a youth named Vikas who is in a semi-naked state. The stick with which Vikas was thrashed belonged to the cops who were witnessing the scene silently.

Advertisement
Advertisement