AAP की ओर से बीजेपी नेता शेर सिंह डागर पर खरीद फरोख्त के लगाए गए आरोप पर सफाई दी है. डागर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'आप के विधायक तीसरी बार मेरे पास आए थे'. उन्होंने कहा था कि वो बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. मैंने उन्हें साफ कह दिया था कि पार्टी में शामिल कराने का फैसला हाई कमान का काम है.
AAP legislator wanted to join BJP, says Sher Singh Dagar