सेक्स स्कैंडल की सीडी के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार का मंत्री पद गंवा चुके संदीप कुमार गुरुवार को पहली बार मीडिया के सामने आए और कहा कि सीडी की जांच हो, मुझे फंसाया जा रहा है. संदीप कुमार ने कहा कि दलित होने के कारण उन्हें फंसाया जा रहा है. संदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने घर में अंबेडकर की मूर्ति लगाई इसलिए उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है.