दिल्ली विधानसभा में चांदनी चौक की ही नुमाइंदगी करने वाली अलका लांबा वाल्मीकि जयंती के मौके एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत के लिए पहुंची लेकिन वहां भारी जाम, अवैध पार्किंग, सड़कों पर हो रही लोडिंग-अनलोडिंग के कारण बीच रास्ते में ही फंस कर रह गईं. भारी जाम और अवैध पार्किंग देखकर अलका इस कदर नाराज हुईं कि जाम में फंसने पर गाड़ियों पर चढ़कर बैठ गईं.