scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: क्या पहले से तय थे राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम?

आओ बहस करें: क्या पहले से तय थे राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम?

राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन को लेकर आम आदमी पार्टी एक बार फिर विवादों में उलझ गयी है. दिल्ली आजतक के हाथ जो जानकारी लगी है, उसके मुताबिक एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता के नाम पहले ही तय कर लिए गए थे, इसका खुलासा नामांकन के लिए दाखिल एफिडेविट से हुआ है. जिसमें संजय सिंह और सुशील गुप्ता के एफिडेविट का पेपर PAC की बैठक से पहले ही तैयार कर लिया गया था. देखें- 'आओ बहस करें' का ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement