एक दिन पहले आम आदमी पार्टी में बगावत की जो धुंध छाई थी वो छंट चुकी है. मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर विधायक विनोद कुमार बिन्नी के रूठ जाने की खबर सामने आई थी. लेकिन मंगलवार रात कुमार विश्वास और संजय सिंह बिन्नी के घर पहुंच गए. ढाई घंटे बाद बिन्नी के साथ मुस्कुराते हुए विश्वास और संजय सिंह ने साफ कर दिया कि सब ठीक है. बिन्नी ने तो दावा किया कि ऐसी कोई नाराजगी थी ही नहीं.