बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने पश्चिमी दिल्ली के विकास नगर में एक प्रोग्राम के दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को गाली दी. इसी मुद्दे पर हमारे संवाददाता ने AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज से बातचीत की.AAP प्रवक्ता ने बातचीत के दौरान लोकसभा चुनाव से बीजेपी सांसद को भ्रष्टाचार और केंद्र सरकार के कामकाज पर बहस करने की खुली चुनौती दी.
BJP MP Parvesh Singh Verma is surrounded by controversies over his indecent remarks and abuses for the Aam Admi Party and the Congress party. Our correspondent interacted with AAP spokesperson over the same issue. Watch Video to see what does AAP spokesperson has to say about this.