scorecardresearch
 
Advertisement

'करंट लगा' पर भड़के BJP प्रवक्ता बोले- कांग्रेस का तो ट्रांसफॉर्मर उड़ गया

'करंट लगा' पर भड़के BJP प्रवक्ता बोले- कांग्रेस का तो ट्रांसफॉर्मर उड़ गया

आज दंगल में बहस के दौरान BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली में BJP की हार पर बात की. गौरव भाटिया ने कहा हम आत्मचिंतन करेंगे. बातचीत के दौरान गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर तंज कसा. गौरव भाटिया ने कहा कि कपिल सिब्बल कह रहे हैं कि बीजेपी को करंट लगा लेकिन अपना ट्रांसफॉर्मर उड़ गया उसकी चिंता नहीं है. देखें ये वीडियो.

BJP spokesperson Gaurav Bhatia while speaking about the defeat of BJP in Delhi Assembly Election took a jibe at Congress. Gaurav Bhatia said that Kapil Sibbal is saying that BJP got a shock, but he is not paying attention that Congress' transformer has been exploded. Watch the video.

Advertisement
Advertisement