scorecardresearch
 
Advertisement

आपके लिए लड़ मरेंगे: हाफिज सईद पर फि‍र क्यों मेहरबान हुआ पाकिस्तान?

आपके लिए लड़ मरेंगे: हाफिज सईद पर फि‍र क्यों मेहरबान हुआ पाकिस्तान?

26/11 की बरसी के 4 दिन पहले पाकिस्तान ने वही किया जिसकी उम्मीद थी. आतंक को पालने वाले पाकिस्तान में 26/11 का मास्टरमाइंड एक बार फिर से खुली हवा में सांस लेगा. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने उसकी रिहाई का आदेश जारी कर दिया. हाफिज़ सईद को छोड़ा ही इसीलिए जा रहा कि कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंक की फुल सप्लाई कर सके. 10 महीने की नज़रबंदी की जो नौटंकी पाकिस्तान ने दुनिया को दिखाने के लिए की थी. वो खत्म होना ही था. पाकिस्तान के सिस्टम ने घुटने टेक दिए. पाकिस्तान ने हाफिज सईद के खिलाफ भारत के दिए सबूत नहीं पेश किए. देखें इस मामले पर महत्वपूर्ण चर्चा...

Advertisement
Advertisement