हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत को पंचकुला कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. जहां पुलिस ने कोर्ट से हनीप्रीत को 14 दिन रिमांड पर देने की मांग की थी. पुलिस को रिमांड के लिए भले ही 6 दिन का वक्त का मिल गया हो, लेकिन सवाल उठता है कि क्या पुलिस हनीप्रीत से 6 दिन में सभी उगलवा पाएगी? देखें इस सवाल पर यह बहस....