ये तो साफ था कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पीएसी से हटाए जाने पर आम आदमी पार्टी में सब एक राय नहीं थे. पीएसी के एक सदस्य मयंक गांधी ने भी दोनों को बाहर निकाले जाने पर अपनी असहमति जाहिर की है. मयंक गांधी को मीटिंग के दौरान ताकीद की गई थी कि वो मीटिंग की चर्चा को सार्वजनिक ना करें, लेकिन उन्होंने अपने ब्लॉग में वो सब लिखा है जो मीटिंग में हुआ.