scorecardresearch
 
Advertisement

मयंक गांधी AAP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की चर्चा ब्लॉग में की

मयंक गांधी AAP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की चर्चा ब्लॉग में की

ये तो साफ था कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पीएसी से हटाए जाने पर आम आदमी पार्टी में सब एक राय नहीं थे. पीएसी के एक सदस्य मयंक गांधी ने भी दोनों को बाहर निकाले जाने पर अपनी असहमति जाहिर की है. मयंक गांधी को मीटिंग के दौरान ताकीद की गई थी कि वो मीटिंग की चर्चा को सार्वजनिक ना करें, लेकिन उन्होंने अपने ब्लॉग में वो सब लिखा है जो मीटिंग में हुआ.

Advertisement
Advertisement