मुंबई में आरे के पेड़ों पर छिड़ी लड़ाई पर विराम लग गया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पेड़ों की कटाई रोकने का फैसला सुनाया है. कोर्ट के फैसले से पर्यावरण प्रेमियों ने राहत की सांस ली है.
In a major relief to thousands of people protesting against the chopping of trees in Aarey Colony, Supreme Court on Monday directed Maharashtra government to stop cutting down of Aarey forests. Watch this video for details.