सीबीआई को आरूषि हत्याकांड के सिलसिले में आरूषि के माता-पिता नुपूर और राजेश तलवार का नार्को परीक्षण करने की इजाजत मिल गई है. सीबीआई ने अदालत से आरूषि के पिता राजेश और मां नुपूर तलवार का नार्को परीक्षण करने की इजाजत मांगी थी.