scorecardresearch
 
Advertisement

हमें इंसाफ मिला है-आरुषि की चाची

हमें इंसाफ मिला है-आरुषि की चाची

देश को झकझोर कर रख देने वाले आरुषि हत्याकांड पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलवार दंपति को रिहा कर दिया है. फैसला आने से पहले राजेश तलवार और नूपुर तलवार डासना गेट में भावुक हो गए. दोनों एक दूसरे से गले भी मिले. फैसला सुनते ही नूपुर तलवार रो पड़ीं. फैसले के बाद नुपुर तलवार ने कहा कि आखिर हमें इंसाफ मिल गया. फैसला आने से पहले डासना जेल में बंद तलवार दंपति की सांसें अटकी हुई थी. इसके अलावा आरुषि की चाची वंदना  तलवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो बेहद खुश हैं कि उन्हें न्याय मिला है.

Advertisement
Advertisement