नोएडा के बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड में आ गया है नया मोड़. खुलासा हुआ है कि जांच के लिए आरुषि की जो स्लाइड नोएडा पुलिस ने सीबीआई को मुहैया कराई थी वो आरुषि की नहीं, बल्कि किसी और महिला की थी. सूत्रों के मुताबिक ये टेस्ट हैदराबाद स्थित डीएनए फिंगर प्रिंटिंग एंड डायग्नॉस्टिस्क सेंटर भेजा गया था और उसकी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.