मुझे आमिर से मिलवा दो, ये इल्तजा है एक मासूम बच्ची की. इसका नाम है आशी और ये बच्ची ब्लड कैंसर से पीड़ित है. ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रही इस बच्ची की ख्वाहिश है कि वो आमिर खान से मिले. आशी साढ़े पांच साल की है और घातक बीमारी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया है. मां बाप की आंखो का तारा आशी ज़िंदगी से जद्दोजहद कर रही है.