बंगाल की खाड़ी से उठने वाले आएला साइक्लोन से बच गया कोलकाता. तूफान शहर के करीब से गुजर गया. लेकिन जाते-जाते शहर की सूरत बिगाड़ दी. टेलीफोन लाइन ठप हो गईं, जगह-जगह पेड़ गिर गए. इसकी चपेट में आकर पश्चिम बंगाल में 15 लोगों की मौत हो गई है.