scorecardresearch
 
Advertisement

सोनू निगम ने छोड़ा ट्विटर

सोनू निगम ने छोड़ा ट्विटर

गायक अभिजीत का ट्वीटर विवाद गहराता जा रहा है...सोनू निगम ने अभिजीत का समर्थन करते हुए ट्वीटर छोड़ दिया है...ट्वीटर छोड़ने से पहले सोनू निगम ने 14 ट्वीट किए....जिसमें उन्होंने ट्वीटर छोड़ने की वजहों को गिनवाया..अकाउंट डिलिट करने से पहले सोनू ने लिखा कि फैंस पोस्ट का स्क्रीन शॉट ले लें...क्योंकि वो अकाउंट डिलिट करने जा रहे हैं....सोनू ने कहा कि लोग गद्दारों के इतिहास सीख रहे...अगर अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड किया गया है तो 90 प्रतिशत अकाउंट सस्पेंड किए जाने चाहिए....आपको बता दे अभिजीत ने जेएनयू की छात्रा शहला पर विवादित टिप्पणी की थी...जिसके बाद ट्वीटर ने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था...शहदा ने बीजेपी को लेकर आप्ततिजनक ट्वीट किया था...जिसके जवाब अभिजीत का ट्वीट आया था....आपको बता दे सोनू निगन के ट्वीटर पर 70 लाख फॉलोवर्स थे...

Advertisement
Advertisement