नोबेल पुरस्कार मिलने के बाद अभिजीत बनर्जी इन दिनों भारत आए हुए हैं. आजतक ने उनका इंटरव्यू दिल्ली की जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी यानी जेएनयू के कैंपस में किया है. अभिजीत बनर्जी के लिए जेएनयू में बिताया वक्त इसलिए भी यादगार है क्योंकि इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हुए वो दस दिन के लिए तिहाड़ जेल गए थे. आखिर क्या था वो किस्सा. देखें वीडियो.
In an exclusive interview with Aajtak, Nobel laureate Abhijit Banerjee speaks on the current situation of Indian economy. Abhijit Banerjee also advised two formulas which can give boost to the economy and speed up the development. Watch this exclusive interview of Abhijit Banerjee from his college JNU.