समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहनराव भागवत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बलात्कार नहीं होते. आपत्तिजनक बयानों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सपा नेता आजमी ने कहा कि महिलाओं के देर रात तक घूमने पर रोक लगे साथ गैर मर्द के साथ घूमने पर भी रोक लगनी चाहिए.