दुनिया के सबसे अमीर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ दि इराक एंड द लेवेंट यानी आईएसआईएस का सिरमौर अबू बकर अल बगदादी. दूसरे लफ्ज़ों में कहें तो वो शख्स है, जो अब इराक के साथ-साथ तमाम नॉर्थ अफ्रीकी देशों के लिए ख़ौफ का सबसे बड़ा नाम बन चुका है.