लश्कर कमांडर अबु दुजाना के मारे जाने के बाद पुलवामा में सुरक्षा बलों से झड़प की खबर है. सुरक्षा बलों के साथ प्रदर्शनकारियों की हुई झड़प में 1 स्थानीय नागरिक की मौत की खबर है. जबकि 5 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. हिंसा के बाद सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है. साथ ही मोबाइल इंटरनेट सर्विस पर भी रोक लगाने का आदेश प्रशासन ने दे दिया है.