scorecardresearch
 
Advertisement

AC गोदाम में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर के बाद आसपास की दुकानें भी आईं चपेट में

AC गोदाम में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर के बाद आसपास की दुकानें भी आईं चपेट में

यूपी के मुरादाबाद की बस्ती काजी सराय में एक एसी गोदाम में भीषण आग लग गई. गोदाम की आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की चपेट में दुकान में रखे गैस सिलेंडर भी आ गए और धमाकों के साथ आग धू-धू कर जलने लगी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को सुरक्षित हटाया गया. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

A major fire broke out at a godown stocking Air conditioner(AC)in Moradabad, Uttar Pradesh, within the city limits, in the early hours of Wednesday. The Fire Control room received an alert call and personnel of the Fire Services rushed to the spot. According to source, no one was injured in the incident.

Advertisement
Advertisement