सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी, ये नियम सिर्फ सड़क पर नहीं लागू नहीं होता बल्कि पार्किंग और आपकी सोसाइटी के अंदर भी लागू होता है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं वो इन तस्वीरों को देखकर आप खुद समझ जाएंगे. तस्वीरें ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी वेगा अपार्टमेंट की हैं. जहां स्कूटी सवार तेजी से पार्किंग से निकला और दूसरी तरफ से आती हुई कार से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार उछलकर गिर गया. गनीमत इस बात की रही कि उसे ज्यादा चोट नहीं आई. ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया.
A minor negligence can result in to severe accident. this rule not only applies to on the roads but also in the parking area and our society as well. this footage is from Galaxy Mega apartment of Greater Noida where guy on a scooty comes faster from parking and collides with a car coming from other side.