पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के बिंदा पुरी (Bindapuri) इलाके में एक बीसीए (BCA) के छात्र (Student) ने कार मोड़ते हुए एक 6 साल (6 Year Girl) की मासूम बच्ची को कुचल (Accident) दिया जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना पास में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में भी कैद हो गई. तस्वीरों में देख सकते हैं बच्ची खेलते हुए अपने घर से बाहर गली में आ गई है. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार गली में घुसती है और गाड़ी को मोड़ते हुए बच्ची को टक्कर मार देती है. टक्कर लगने के बाद बच्ची सड़क पर गिर गई. इसके बावजूद कार सवार युवक नहीं रूका और उसने बच्ची के ऊपर गाड़ी के दोनों टायर चढ़ा दिए. जिसके बाद गली में मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो युवक ने गाड़ी रोकी. शोर सुनकर बच्ची के परिजन भी बाहर आए. उन्होंने तुंरत बच्ची को गाड़ी के नीचे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल बिंदा पुर थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
A heart wrenching incident from Bindapuri area of Delhi has come into light. Here, a BCA student drove his car over a 6 year old girl. The whole incident has been captured in the CCTV. The boy first hit the little girl and accidentally drove his car over the girl. The girl when taken to the hospital was declared dead by the doctors. The police have arrested the accused. Watch video.