स्वामी नित्यानंद, यही नाम है 32 साल के उस संत का जिसके आपत्तिजनक वीडियो ने कई लोगों की आस्था और विश्वास को चोट पहुंचाई है. नित्यानंद पर 5 संगीन आरोप हैं और पहली बार ये संत अपने आरोपों पर सफाई पेश कर रहा है. अब तय जनता को करना है कि संत की सच्चाई और उसकी दलील में कितना दम है.