आईपीएल कोच्चि टीम विवाद पर इस्तीफा देने से इनकार करते हुए विदेश राज्य मंत्री शशि थरुर ने कहा कि मेरे खिलाफ सारे आरोप निराधार हैं. थरुर ने कहा कि मैंने इस मामले में अपने पद का कतई कोई दुरूपयोग नहीं किया और यह पूरा विवाद इसलिए खड़ा किया जा रहा है ताकि कोच्चि टीम को अव्यवहार्य बनाकर आईपीएल की यह फ्रैंचाइजी किसी और राज्य को दी जा सके.