केरल के पलक्कड़ जिले में राज्य के मुख्यमंत्री अच्युतानंदन ने कांग्रेस पार्टी के महासचिव को अमूल बेबी की उपाधि दे डाली. अच्युतानंदन ने राहुल गांधी को इस उपाधि से नवाजा. दरअसल ये कटाक्ष मुख्यमंत्री ने राहुल की बढ़ती उम्र को लेकर किया है. इससे पहले राहुल गांधी ने अच्युतानंदन को बेहद बुजुर्ग करार दिया था.