बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली. मंगलवार को उनकी हालत नाजुक होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोलोन इंफेक्शन के कारण उनका निधन हो गया. मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था. इस बीमारी के इलाज के लिए वह लंबे समय तक विदेश में भी रहे थे. उनकी आखिरी फिल्म 'इंग्लिश मीडिया' थी. पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स इस खबर से सदमे में हैं. इरफान के निधन पर फिल्मकार मधुर भंडारकर को फिल्म 'आन' के युसूफ पठान का किरदार याद आ गया जिसे इरफान खान ने निभाया था. देखें वीडियो.