बॉलीवुड के 'पान सिंह तोमर' यानी इरफान खान आज अपनी जिंदगी दौड़ हार गए. बुधवार को मुंबई में कोकिलाबेन अस्पताल में उनका निधन हो गया. बता दें मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था. इस बीमारी के इलाज के लिए वह लंबे समय तक विदेश में भी रहे थे. ठीक होने के बाद हाल ही में उन्होंने फिल्म 'इंग्लिश मीडिया' में मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये उनकी आखिरी फिल्म थी. पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स इस खबर से सदमे में हैं. इरफान खान अपनी कई पावरपैक्ड परफॉर्मेंसिस के लिए जाने जाते हैं. 'हासिल' का 'रणविजय' हो या 'पान सिंह तोमर', या फिर 'मक्बूल मियां'! इरफान ने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं और हर किरदार को जैसे अमर बना गए हों. देखें वीडियो.