scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: इरफान के लिए बॉलीवुड गमगीन, देखें सितारों ने कैसे किया याद

VIDEO: इरफान के लिए बॉलीवुड गमगीन, देखें सितारों ने कैसे किया याद

अपनी अदाकारी से जादू करने वाले अभिनेता इरफान खान ने बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली. इरफान के निधन की खबर सामने आने के बाद हर कोई अपना दुख व्यक्त कर रहा है. अनुपम खेर ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं. उन्होंने कहा कि इरफान खान एक अद्भुत इंसान थे. इस वीडियो में देखें अनुपम खेर, कैलाश खेर, मधुर भंडारकर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने कैसे दी इरफान खान को श्रद्धांजलि.

Actor Irrfan Khan died on Wednesday afternoon at Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital in Mumbai with a colon infection. Bollywood personalities including Anupam Kher, Kailash Kher, Madhur Bhandarkar mourn the death of Irrfan Khan. Here is who said what.

Advertisement
Advertisement