अंगूरलता डेका बताद्रवा विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर आई हैं. वैसे तो सियासत की दुनिया में अंगूरलता से पहचान धीरे-धीरे होगी. फिलहाल परिचय के लिए इतना काफी है कि फिल्मों और थियेटर की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने के बाद राजनीति में आई हैं. अंगूरलता अपनी जीत का श्रेय जनता को दे रही हैं.