मंगलवार को बीजेपी की कैंपेन कमेटी के मुखिया और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीए के करप्शन पर व्यंग्य करता बिल ग्राहकों को देने वाले मुंबई के अदिति रेस्तरां के पक्ष में ट्वीट किया. उन्होंने ट्विटर पर रेस्तरां के बिल की तस्वीर और एक खबर का लिंक पोस्ट करते हुए लिखा कि ये यूपीए सरकार की असहनशीलता की हद है.