आपकी रसोई के हर कोने में मौजूद हो सकता है जहर. मिलावटखोर खुलेआम मौत बांट रहे हैं. जयपुर में नकली घी की एक बड़ी फैक्ट्री का भांडाफोड़ हुआ है. जिस वक्त छापा मारा गया, उस समय फैक्ट्री में करीब एक लाख लीटर जहरीला घी तैयार किया जा रहा था.