कुछ दिनों बाद ही है दीवाली का त्योहार लेकिन देशभर में शुरू हो चुकी है आपकी सेहत के खिलाफ खतरनाक साजिश. नकली मावा और मिलावटी मिठाईयों से बाजार भर चुका है. देश के कई शहरों में हो रही है छापेमारी. बीकानेर में 32 हजार किलो नकली मावा का जब्त होना इसी का नतीजा है.