राजस्थान में बड़ी मात्रा में मिलावटी देसी घी पकड़ा गया है. मिलावटी घी की ये खेप एक ट्रक में लाद कर ले जाया जा रहा था. अजमेर पुलिस को इसकी भनक लग गई. किशनगढ़ में पुलिस ने ट्रक को रोका. ट्रक में से 5 हज़ार 895 लीटर घी निकला. रसद विभाग से जांच करवाई गई तो पता चला कि शुद्ध देसी घी के नाम पर मिलावटी घी तैयार किया गया था.