पब्लिक ने महंगाई की तो आदत डाल ली है, लेकिन इस मिलावट का क्या करें. त्योहार के मौसम में मिठाई और दूध भी असली नहीं मिल रहे. गाजियाबाद से लेकर जयपुर तक मिलावट का बोलबाला है. मावा, दूध,पनीर सब नकली.