मौसम गर्मियों का है और बाजार में फलों के राजा आम की बहार है. लेकिन जिस पके हुए आम, पपीता या शरीफा को आप स्वाद लेकर खाते हैं उसे मंडियों में अमूमन कार्बाइड नाम के खतरनाक रसायन से पकाया जाता है. ऐसी ही कई चीजें हैं जो हमारे आपके घर में रोजाना खाने मे होती है लेकिन उनमें मिलावट का जहर होता है.