दीवाली के मौके पर आजतक चाहता है कि आप मनाइए असली दीवाली और दिवाला निकालिए नकली का. आजतक ने पूरी कोशिश की कि मिलावटखोरी का भांडा फूटे और दीप जले सच्चाई का. देश के अलग-अलग शहरों में नकली सौदा करने वालों का भेद खुलना जारी है.