जब से बीजेपी दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी जेन चेतना यात्रा शुरु की है. यात्रा में एक के बाद एक मुसीबतें जुड़ती जा रही हैं. ताजा मामले में मध्य प्रदेश में आडवाणी की तबियत थोड़ी खराब हो गई और उनके गले में खराश हो गई. इससे पहले भी आडवाणी की रथयात्रा का पहिया 7 बार मुश्किलों से ठोकर खा चुका है.