अपने ही बयान में उलझ गए कृषि मंत्री शरद पवार. पहले तो पवार ने आज तक की रिपोर्ट को गलत ठहरा दिया, जिसमें पोर्ट पर लाखों टन दाल खराब होने की खबर थी. लेकिन अगले ही मिनट मंत्रीजी की जुबान से सच निकल ही गया.