अनंतनाग में हुए आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को सीआरपीएफ के डीजी भटनागर ने गृह सचिव राजीव गौबा से मुलाकात की है. जहां डीजी ने हमले से जुड़ी जानकारियां गृहसचिव के साथ शेयर कीं. हमले में एक आतंकी के शामिल होने की बात कही जा रही है, जिसने आत्मघाती हमला किया. मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज से इस बात की पुष्टि हो रही है. वहीं, आज अनंतनाग के शहीदों के पार्थिव शरीर को श्रीनगर लाया गया. जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीदों को अंतिम विदाई दी गई. यहां से शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया.
On Thursday the Director General CRPF RR Bhatnagar met with Union Home Secretary Rajiv Gauba over Anantnag terrorist attack. As per Sources, DG Bhatnagar briefed the Home Secretary by stating that Crpf men of 116 Battalion CRPF had bravely retaliated to fidayeen attacker. On the other hand a wreath laying ceremony for the five CRPF personnel who were martyed in millitant attack at Anantnag town in south Kashmir held at CRPF, RTC Srinagar.