यूपी को जाने किसकी नजर लग गई है.राज्य में क्राइम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है. लेकिन अपराधी बेलगाम हैं, क्रिमिनल बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदात अंजाम दे रहे हैं. गोरखपुर में एक परिवार के आंसू नहीं थम रहे तो इधर कानपुर में एक महीने से एक परिवार खून के आंसू रो रहा है. यूपी के जंगलराज में इन दोनों परिवारों के चिराग बुझ गए हैं. प्रियंका गांधी ने यूपी की तुलना जंगलराज से की है तो अखिलेश यादव का आरोप है कि यूपी में सरकार अब बीजेपी के हाथों से निकलकर अपराधियों के हाथों में चली गई है. देखें ये वीडियो.
After Kanpur, incident of kidnapping and murder in Gorakhpur has raised several questions on the law and order situation in Uttar Pradesh. In a gruesome act, a class 6 student was kidnapped and killed within hours of his abduction with the miscreants proceeding on to demand a ransom of Rs 1 crore from his father. Now, Priyanka Gandhi and Akhilesh Yadav has launched a scathing attack on Yogi government. Watch the video for more information.