कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद बूंदी में भी एक महीने में 10 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. ये सभी मौतें एसएनसीयू वार्ड में हुई. लेकिन इन आंकड़ों को अस्पतला प्रशासन छुपाए बैठा था. जब अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अस्पताल का दौरा किया तब एक महीने में 10 बच्चों की मौत अस्पताल में होने की बात सामने आई. मामले को लेकर चिकित्सा विभाग का कहना है कि सभी बच्चे ग्रामीण इलाके से हमारे पास आए थे और एक महीने में सभी बच्चों की मौत हुई. देखें वीडियो.
Even as investigations into the reports of more than 100 infants losing their lives at a government hospital in Kota is underway, 10 infant deaths in December have also been reported from a single hospital in Bundi, Rajasthan. The number of deaths was revealed after Additional District Collector (ADC) made an inspection of the hospital on Friday. Watch this video for more details.