देश में मिलावट का जहर जड़ तक पहुंच चुका है और मिलावटखोर मौत बांट रहे हैं. जयपुर में नकली घी की एक बड़ी फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया गया है जहां मिलावट करने वाले सेहत के लिए घातक केमिकल से शुद्ध घी तैयार कर रहे थे.